गुरुवार, 21 मई 2009

ऊंच-नीच की बात

गारो, खासी, जैंतिया-पर्वत आदि पूर्वी इलाकों में रहनेवाले आदिवासी लोगों की औसत ऊंचाई देश भर में सबसे कम है। वहां एक औसत पुरुष की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर है जबकि समूचे भारत के लिए यह 162 सेंटीमीटर है। पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के पुरुष सबसे ऊंचे होते हैं - उनकी औसत ऊंचाई 168.4 सेंटीमीटर है।

0 Comments:

 

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट