रविवार, 17 मई 2009

चांद पर सब्जी उगाना संभव है

चांद में पौधों का उगना इसलिए मुश्किल है क्योंकि वहां कोई वायुमंडल नहीं होता और दिन और रात बहुत लंबे-लंबे होते हैं।

रूसी वैज्ञानिकों ने ऐसी एक विधि खोज निकाली है जिससे पौधे चांद की मिट्टी से पोषक तत्व शोषित कर सकते हैं।

इस विधि से हरितगृह लगाकर चांद में गेहूं, गाजर, रतालू और अन्य सब्जियां उगाना संभव है।

0 Comments:

 

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट