बुधवार, 13 मई 2009

पांच टन का बच्चा



नीली ह्वेल दुनिया का सबसे बड़ा जीव है। उसकी लंबाई 30 मीटर से अधिक और वजन 150 टन के बराबर होता है, यानी 35 हाथियों के वजन के जितना।

नीली ह्वेल का नवजात शिशु लगभग 5 टन भारी होता है। वह रोज 100 लिटर दूध पीता है। उसका वजन प्रति घंटे 2 किलो की दर से बढ़ता है।

0 Comments:

 

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट