सोमवार, 25 मई 2009

बूझो तो जानें - उत्तर 4



संसद भवन में 247 खंभे हैं। इस गोल इमारत का निर्माण 1927 में हर्बेट बेकर द्वारा किया गया था। उसमें तीन अर्धवृत्ताकार कक्ष हैं – लोक सभा, राज्य सभा और पुस्तकालय। उसकी गुंबद की ऊंचाई 27.4 मीटर है। संसद भवन 2.02 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है। अब देखो संसद भवन के कुछ और चित्र।

(ऊपर से दखने पर संसद भवन यों दिखता है।)



(लोक सभा।)



(राज्य सभा।)

0 Comments:

 

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट