दक्षिण अमरीका के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित देश गुयाना में एक प्रकार का पेड़ पाया जाता है जिसके फल तोप के गोलों के समान गोल और खोखले होते हैं। इनका बाहरी आवरण कठोर होता है और ये फल पतली टहनियों पर से गुच्छों में लटकते हैं। जब हवा के चलने के साथ ये फल एक-दूसरे से टकराते हैं, तो बंदूक के छूटने के समान शोर होता है जो दूर-दूर तक सुनाई देता है।
चूंकि हर पेड़ पर सैकड़ों फल होते हैं जो निरंतर आपस में टकराते रहते हैं, इस पेड़ के पास हमेशा बहुत शोरगुल रहता है।
रविवार, 17 मई 2009
शोर मचानेवाले वृक्ष
प्रस्तुतकर्ता बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण पर 11:42 pm
लेबल: मानो या न मानो
Subscribe to:
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 Comments:
Post a Comment