रविवार, 17 मई 2009

शोर मचानेवाले वृक्ष

दक्षिण अमरीका के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित देश गुयाना में एक प्रकार का पेड़ पाया जाता है जिसके फल तोप के गोलों के समान गोल और खोखले होते हैं। इनका बाहरी आवरण कठोर होता है और ये फल पतली टहनियों पर से गुच्छों में लटकते हैं। जब हवा के चलने के साथ ये फल एक-दूसरे से टकराते हैं, तो बंदूक के छूटने के समान शोर होता है जो दूर-दूर तक सुनाई देता है।

चूंकि हर पेड़ पर सैकड़ों फल होते हैं जो निरंतर आपस में टकराते रहते हैं, इस पेड़ के पास हमेशा बहुत शोरगुल रहता है।

0 Comments:

 

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट