शनिवार, 9 मई 2009

बाल जयहिंदी

यह ब्लोग बच्चों के नाम है। मैंने बच्चों के लिए उपयोगी हो सकनेवाली काफी रचनाएं समय-समय पर लिखी हैं, जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और अखबारों में छपती रही हैं। इन सबको यहां इकट्ठा करने से बच्चों के लिए काफी रोचक सामग्री उपलब्ध हो सकेगी।

वैसे भी ब्लोग जगत में बालोपयोगी ब्लोग कम संख्या में हैं। इसलिए ब्लोग पाठकों को बच्चों का यह नया ब्लोग नहीं अखरेगा, बल्कि आशा है कि वे इसे संरक्षण देंगे।

यदि आपके घर बच्चे हों, तो उन्हें जरूर इस नए ब्लोग की जानकारी दें। यदि वे पढ़ेंगे, तभी यह प्रयास सफल होगा। आप भी जरूर पढ़ें, कोई मनाही नहीं है, पर आपके लिए तो जयहिंदी, केरल पुराण, प्रिंटेफ-स्कैनेफ भी तो हैं! कुछ ही दिनों में कुछ और ब्लोग भी आपको अर्पित करनेवाला हूं!

1 Comment:

alka mishra said...

प्रिय बन्धु
जय हिंद
ब्लॉग जगत में अपनी आमद दर्ज कराने का शुक्रिया , प्रभावशाली लगी
अगर आप अपने अन्नदाता किसानों और धरती माँ का कर्ज उतारना चाहते हैं तो कृपया मेरासमस्त पर पधारिये और जानकारियों का खुद भी लाभ उठाएं तथा किसानों एवं रोगियों को भी लाभान्वित करें

 

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट