मंगलवार, 2 जून 2009

दुनिया का सबसे शक्तिशाली जीव


दुनिया का सबसे शक्तिशाली जीव न हाथी है न बैल न घोड़ा। वह है तुच्छ समझा जानेवाला घोंघा। घोंघा स्वयं 100 ग्राम से भी कम भारी होता है, पर वह अपने वजन से 400 गुना अधिक भारी वस्तुओं को खींच सकता है। पर उसकी रफ्तार बहुत ही धीमी होती है, लगभग 5 मीटर प्रति घंटा।

0 Comments:

 

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट