सोमवार, 1 जून 2009

बैंक का स्थानांतरण

अमेरिका की एक रियासत का नाम डकोटा है। वहां पिछली सदी के शुरू के वर्षों में एक बैंक था। उसे वहां से उखाड़ कर 15 मील दूर एक दूसरी जगह पर रख दिया गया. बैंक की इमारत उठाकर पहले बड़ी-बड़ी गाड़ियों पर रखी गई. फिर वे गाड़ियां बेलनों पर चढ़ाई गईं। गाड़ियों में आगे और दाहिने बाएं बहुत से घोड़े जोत दिए गए। बस उन्होंने खींच कर बैंक को इच्छित स्थान पर पहुंचा दिया। बैंक की इमारत खाली नहीं थी। उसकी चीज-वस्तु सब उसी के भीतर थी। यही नहीं, बल्कि उसके कुछ क्रमचारी भी यह तमाशा देखने के लिए उसके भीतर थे।

0 Comments:

 

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट