रविवार, 17 मई 2009

रंग बदलनेवाली चट्टान

आस्ट्रेलिया में एक चट्टान है जो दिन में अनेक बार रंग बदलता है। जैसे-जैसे दिन का तापमान बढ़ता जाता है, इस चट्टान का रंग भी गुलाबी से सफेद, सफेद से बैंगनी, बैंगनी से नारंगी और नारंगी से लाल हो जाता है। रात को चांदनी में यह चट्टान सुनहरी दिखाई देती है। वैज्ञानिकों का कहना है यह रंग परिवर्तन इसलिए होता है क्योंकि चट्टान फेल्डस्पार और क्वार्ट्स नामक पदार्थों से बना है और इनकी विशेषता यह है कि इनका रंग इनके तापमान पर निर्भर करता है।

आस्ट्रेलिया में इस चट्टान को केमीलियन रोक कहा जाता है जो उपयुक्त ही है क्योंकि केमीलियन, यानी गिरगिट, ऐसा जीव है जो भी अपने शरीर के रंग को बदल सकता है।

0 Comments:

 

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट