शनिवार, 23 मई 2009

हाथ नहीं पर शेव कर सकते थे

ब्रिटिश गुयाना के एक राजकुंवर थे रानडियोन। उनका जन्म 1871 में हुआ था। जब वे पैदा हुए तो उनके न तो हाथ थे न पैर ही। जब वे 18 साल के हुए तो एक बड़ी सरकस कंपनी के मालिक पी।टी। बर्नम उन्हें अमरीका ले आए। हाथ और पैर न होने पर भी रानडियोन आश्चर्यजनक हद तक आत्मनिर्भर थे -- वे होंठों के बीच पेंसिल पकड़कर लिख सकते थे, कागज मोड़कर सिगरेट बना सकते थे और स्वयं ही अपनी दाड़ी बना सकते थे।

0 Comments:

 

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट