शुक्रवार, 5 जून 2009

गुब्बारे से बनी कला कृतियां

बच्चो, तुम्हें गुब्बारे प्रिय हैं, है न। तुमने तरह-तरह के गुब्बारे देखे होंगे। होली में भी गुब्बारों का उपयोग किया होगा। अब तुम यहां देखोगे, गुब्बारों का एक बिलकुल नया उपयोग। है न मजेदार चीज!



है न प्यारी यह गुब्बारे की मछली! और यह पहलवान, वह तो बिलकुल भीम लगता है!



ये लो माटरसाइकिल, इसमें तो आइना भी है!



और यह रही पीले बालों वाली गुड़िया, कितनी सुंदर है यह!



तुम भी बनाओ ऐसी कला कृतियां गुब्बारे से।

4 Comments:

Alpana Verma said...

यह तो वाकई अद्भुत कला है.

Amarjeet said...

wah...
I am very happy to see this ballons

MAYUR said...

अद्भुत कला और अद्भुत चित्र हैं । मैंने आपकी इजाज़त के बिना सब कॉपी कर लिए
बहुत बहुत धन्यवाद
अपनी अपनी डगर

हिंदी साहित्य संसार : Hindi Literature World said...

Interesting....!!



_________________________
अब ''बाल-दुनिया'' पर भी बच्चों की बातें, बच्चों के बनाये चित्र और रचनाएँ, उनके ब्लॉगों की बातें , बाल-मन को सहेजती बड़ों की रचनाएँ और भी बहुत कुछ....आपकी भी रचनाओं का स्वागत है.

 

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट